
कुलकर्णी पावर (Kulkarni Power) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फिर घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 1.23 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 0.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि इसकी कुल आमदनी 14.48 करोड़ रुपये से 8.56% बढ़ कर 15.72 करोड़ रुपये हो गयी।
शुक्रवार को बीएसई में कुलकर्णी पावर का शेयर 1.35 रुपये या 4.13% की बढ़त के साथ 34.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कुलकर्णी पावर का शेयर 41.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 25.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2016)
Add comment