खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, पावर ग्रिड, वोकहार्ट, जस्ट डायल, मफतलाल इंडस्ट्रीज और अवंती फीड्स शामिल हैं।
मार्कसंस फार्मा : कंपनी के लाभ में 94.21% की बढ़त हुई है।
इऑन इलेक्ट्रिक : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए लाभ के साथ ही इसकी आमदनी में 32.43% की बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही इसे घाटा हुआ था।
मफतलाल इंडस्ट्रीज : मफतलाल इंडस्ट्रीज ने एनओसीआईएल के 29.71 लाख शेयरों को खरीद लिया है।
वोकहार्ट : वोकहार्ट के तिमाही लाभ में 82.65% और आमदनी में 4.21% की गिरावट हुई है।
अवंती फीड्स : कंपनी के तिमाही लाभ में 10.99% और आमदनी में 25.38% की बढ़त हुई है।
पावर ग्रिड : पावर ग्रिड आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
सिप्ला : सिप्ला के तिमाही लाभ में 43.7% और आमदनी में 6.4% की गिरावट हुई है।
जस्ट डायल : कंपनी आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
इलाहाबाद बैंक : बैंक को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 146.8 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 564.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 59.4 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 397.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment