जेएसडब्लू स्टील ने जेपीओपीएल में हिस्सेदारी खरीदी है।
कपंनी ने जेपीओपीएल में 74% हिस्सेदारी 240 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस अधिग्रहण के बाद जेपीओपीएल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। बीएसई में जेएसडब्लू स्टील के शेयर आज बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 1,748 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,770 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,741.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर 14.05 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 1,762.70 रुपये पर चल रहा है। 17 अगस्त 2016 यानी आज यह शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,770 रुपये पर रहा है। 25 अगस्त 2015 को इसक 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 829.35 रुपये था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment