दवा कंपनी नैटको फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से (यूएसएफडीए) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली है।
कंपनी को यह रिपोर्ट कोथुर संयंत्र के लिए मिली है। यूएसएफडीए ने फरवरी 29 से 7 मार्च 2016 को इस संयंत्र में निरीक्षण किया था। बीएसई में नौटको फार्मा के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 649 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 649 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 640.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 4.55 रुपये या 0.71% की तेजी के साथ 644.85 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 11,152.38 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment