वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में ऑरिकॉन इंटरप्राइजेज का लाभ 13.91% बढ़ कर 2.62 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 2.30 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 20.30 करोड़ रुपये से 22.31% घट कर 15.77 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 20.87 करोड़ रुपये से घट कर 17.46 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ऑरिकॉन इंटरप्राइजेज के शेयर आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 60.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 60.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 59.30 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.13 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 2.39% की गिरावट के साथ 59.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment