उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने आरबीआई में आवेदन किया है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उज्जीवन स्मोल फाइनेंस बैंक को बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 22 की शर्तों के अनुसार बैंकिंग लाईसेंस की मंजूरी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में आवेदन किया है। बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल के शेयर शुक्रवार को 1.85 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 449.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 459.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 445.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)
Add comment