
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जीनस पावर (Genus Power) के लाभ में 30.6% की गिरावट आयी है।
इस बीच कंपनी की आमदनी भी 23.9% घटी है। कंपनी का लाभ 23.5 करोड़ रुपये से घट कर 16.3 करोड़ रुपये और आमदनी 243.4 करोड़ रुपये से घट कर 185.3 करोड़ रुपये रह गयी।
खराब तिमाही नतीजों के बावजूद जीनस पावर का शेयर आज मजबूत स्थिति में है। बीएसई में जीनस पावर का शेयर शुक्रवार के 44.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 46.20 रुपये पर खुला। करीब 12.05 बजे यह 0.65 रुपये या 1.47% की मजबूती के साथ 45.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 62.50 रुपये और निचला स्तर 24.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment