हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 31.50% बढ़ कर 2098.38 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1595.66 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 54,822.32 करोड़ रुपये से 5.76% घट कर 51,661.04 करोड़ रुपये हो गयी है। एबिटा 3101.2 करोड़ रुपये से 17% बढ़ कर 3,626.8 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल- जून तिमाही के दौरान एबिटा मार्जिन 5.7% से बढ़ कर 7% हो गया है। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी कंपनी के शेयर में गिरावट है। बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर सोमवार 1,214.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 1,218 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.30 बजे कंपनी के शेयर 29.55 रुपये या 2.44% की कमजोरी के साथ 1,184.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment