
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने ईएसओएस के तहत प्रबंध निदेशक वरुण बेरी को 2,332.05 रुपये प्रति शेयर की दर से 2 रुपये मूल कीमत के 25,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर आज यानी मंगलवार को गिरावट के साथ 3,361 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 10.17 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 3,371.35 रुपये पर चल रहा है। 22 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 3,387.95 रुपये का था। 12 फरवरी को 2016 यह शेयर 2,506.65 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment