हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 57.78% घट कर 46.18 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 109.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 625.37 करोड़ रुपये से 19.40% घट कर 503.99 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एबिटा 29% घट कर 63.7 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन भी सलाना आधार पर 14.3% से घट कर 12.6% हो गया है। बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 16.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 16.60 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 16.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.32 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 3.54% की कमजोरी के साथ 16.35 रुपये पर चल रहा है। 11 जनवरी 2016 को यह शेयर 24.70 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 10.85 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment