जिलेट इंडिया के लाभ में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 35.60% घट कर 46.90 करोड़ रुपये हो गया है , जो पिछले साल की समान तिमाही में 72.83 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 540.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.77% घट कर 509.69 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 496.12 करोड़ रुपये से घट कर 446.37 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में जिलेट इंडिया के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 4,800 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 4,840 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 4,582 रुपये तक फिसले। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 182.70 रुपये या 3.84% की गिरावट के साथ 4,580 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment