खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जिलेट इंडिया, अरबिंदो फार्मा, पीसी ज्वेलर, इंजीनियर्स इंडिया और जीएमआर इन्फ्रा शामिल है।
नेक्टर लाइफसाइंसेज : कंपनी का तिमाही लाभ 16.38% घट कर 12.30 करोड़ रुपये रह गया।
जिलेट इंडिया : जिलेट इंडिया के लाभ में 35.60% और आमदनी में 5.77% की गिरावट आयी है।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी के लाभ में 23.8% और आमदनी में 12.9% की वृद्धि हुई है।
इंजीनियर्स इंडिया : कंपनी का लाभ 50.1% बढ़ा और आमदनी 12.7% घटी है।
एसटीआई इंडिया : एसटीआई इंडिया को पिछले वित्त वर्ष की पहली ते 1.5 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में इस बार 1.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
विशाल फैब्रिक्स : कंपनी अपनी शेयर पूँजी 20 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 25 करोड़ रुपये करेगी।
पीसी ज्वेलर : कंपनी ने राजधानी दिल्ली में अपना 12वाँ शॉरूम खोला हैय़
जीएमआर इन्फ्रा : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 सितंबर को होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा।
सिटी नेटवर्क : सिटी नेटवर्क के निदेशक मंडल की बैठक 26 सितंबर को होगी, जिसमें इक्विटी / क्यूआईपी / ईसीबी / एफसीसीबी / एडीआर / जीडीआर द्वारा वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
मनपसंद बेव्रेजेज : कंपनी ने हरियाणा में नये विनिर्माण संयंत्र का निर्माण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment