8के माइल्स सॉफ्टवेयर सर्विसेज को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में क इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन और बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गयी है। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। बीएसई में 8के माइल्स के शेयर आज बढ़त के साथ 2,185 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,239.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,090.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 41.05 रुपये या 1.90% की मजबूती के साथ 2,205.05 रुपये पर चल रहा है। 14 जनवरी 2016 को यह शेयर 2,550 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 25 अगस्त 2015 को 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 855.25 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment