सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी में से पूरी हिस्सेदारी निकाल ली है।
कंपनी ने सिंगापुर स्थित इनोवेशन पेसिफिक सिंगापुर में से अपनी पूरी हिस्सेदारी का विनिवेश कर दिया है। परिणामस्वरूप इनोवेशन पेसिफिक सिंगापुर और वियतनाम इनोवेशन पेसिफिक अब सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स की सहायक कंपनी नहीं रह गयी हैं।
बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शेयर बुधवार के 220.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 226.35 पर खुला। 220.40 रुपये के स्तर तक गिरने के बाद इसमें दोबारा बढ़त शुरू हुई। कारोबार के आखरी मिनटों में कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 222.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 243.75 रुपये और निचला स्तर 135.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment