वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स का लाभ 86.29% बढ़ कर 10.06 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबाली साल की समान अवधि में 5.40 करोड़ रुपये रहा था। सालना आधार पर कंपनी की कुल आय 479.03 करोड़ रुपये से 12.13% घट कर 420,89 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 448.60 करोड़ रुपये से घट कर 366.18 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के शेयर शुक्रवार को 0.65 रुपये या 2.82% की बढ़त के साथ 23.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 24.15 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 22.95 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)
Add comment