खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) एक नये संयंत्र की स्थापना करेगी।
कंपनी ओडिशा में यह संयंत्र स्थापित करेगी जिसकी क्षमता 10 एमटी स्टील होगी। 50,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस संयंत्र के पहले चरण में जेएसडब्ल्यू स्टील 4 एमटी स्टील मिल तैयार करेगी और इसके बाद इसकी क्षमता 10 एमटी तक बढ़ायेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर शुक्रवार के 78.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 78.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.64% की ह8ल्की गिरावट के साथ 77.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 96.15 रुपये और निचला स्तर 59.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment