
टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 526.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। बीएसई में पूर्वाह्न करीब 10.49 बजे यह शेयर 22.70 रुपयेव या 4.51% की बढ़त के साथ 526.35 रुपये पर है। कंपनी के शेयर में तेजी मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के कारण देखने को मिल रही है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment