
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में ईक्लर्क्स सर्विसेज का लाभ 27% बढ़ कर 95.91 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 75.37 करोड़ रुपये रहा था। सालना आधार पर कंपनी की आय भी 312.68 करोड़ रुपये से 14.1% बढ़ कर 350.33 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिट 92.9 करोड़ रुपये से 22.7% बढ़ कर 114 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी का एबिट मार्जिन 31.1% से बढ़ कर 33.5% हो गया है। बीएसई में ईक्लर्क्स सर्विसेज के शेयर सोमवार 1,632.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 1,694 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.51 बजे कंपनी के शेयर 16.60 रुपये या 1.02% की बढ़त के साथ 1,649.40 रुपये पर चल रहा है। यह शेयर आज 1,775 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा शिखर है। 29 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,170 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment