वी-गार्ड (V-Guard) आज अपने प्रत्येक प्रति 10 रुपये वाले शेयरों को प्रति 1 रुपये वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी।
कंपनी ने इसकी जानकारी बीएसई को निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद 19 अगस्त को दे दी थी। इस बीच आज कारोबार के दौरान वी-गार्ड का शेयर 7% से अधिक ऊपर चढ़ा है।
बीएसई में वी-गार्ड का शेयर सोमवार के 178.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 179.90 रुपये पर खुला और 197.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.00 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में 13.35 रुपये या 7.48% की मजबूती के साथ 191.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 197.80 रुपये और निचला स्तर 78.66 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment