तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कॉक्स ऐंड किंग्स के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 23.7% घट कर 108.07 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल में 141.60 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 2151.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.46% घट कर 2076.56 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 336.3 करोड़ रुपये से 6.1% घट कर 315.7 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर एबिटा मार्जिन 15.8% से 15.3% हो गया है। बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स के शेयर बुधवार को गिरावट के साथ 189 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.44 बजे कंपनी के शेयर 5.75 रुपये या 2.97% की कमोजरी के साथ 187.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment