
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में मजबूती है।
आरबीआई नें पोर्टफोलियों निवेश के तहत कंपनी के चुकता शेयर पूंजी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) / पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (आरएफपीआई) विवेश सीमा बढ़ कर 30% कर दी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की थी। जिसका असर आज सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई में कंपनी के शेयर 3,903.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 4,062.85 रुपये तक ऊपर चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर है। अपराह्न करीब 12.25 बजे कंपनी के शेयर 170.35 रुपये या 4.38% की मजबूती के साथ 4,059 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment