क्रॉम्पटन ग्रीव्स का घाटे में बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 9.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में भी कंपनी को 6.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी की आमदनी इस समान समय में 1070 करोड़ रुपये से 34.70% बढ़ कर 1,441.34 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 38.56% बढ़ कर 1,423.76 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ मार्जिन 1.33% से बढ़ कर 4.99% हो गया है। बीएसई में क्रॉम्पन ग्रीव्स के शेयर आज बुधवार को 83.50 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शयर 85.45 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 82.50 रुपये तक फिसला। 18 अगस्त 2016 को यह शेयर 88.65 रुपये ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों निचला स्तर 32.16 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment