
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) का मुनाफा 11% बढ़ा है।
इस अवधि में कंपनी को 2,620.50 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,360.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस अवधि में कंपनी की कुल आय 59,147.99 करोड़ रुपये से 3.08% घट कर 57,380.65 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में बीपीसीएल के शेयर मंगलवार की 607.35 रुपये की बंदी के मुकाबले बुधवार को 610 रुपये पर खुले। नतीजों की घोषणा के बाद से कंपनी के शेयर में गिरावट आयी। कारोबार के दौरान यह शेयर 610 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 598.10 रुपये तक फिसला। अंत में 7.35 रुपये या 1.21% की गिर कर 600 रुपये पर बंद हुआ। 8 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 616.55 रुपये का रहा था। 23 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 366.10 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment