बीएसई में इंडो रामा सिंथेटिक्स के शेयर में गुरुवार सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 16.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबार साल की पहली तिमाही में कंपनी को 5.86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि कंपनी की आय में 0.72% की मामूली वृद्धि हुई है और यह 647.14 करोड़ रुपये हो गयी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 642.48 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन एबिटा 32.54 करोड़ रुपये से घट कर 3.95 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी बिक्री में 79,088 टन के मुकाबले बढ़ कर 84,470 टन हो गयी है। कंपनी की बिक्री में तिमाही दर तिमाही 6.81% की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई में इंडो रामा सिंथेटिक्स के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ 37 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 37 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 32.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.04 बजे कंपनी के शेयर 4.90 रुपये या 12.60% की कमजोरी के साथ 34 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment