निर्माण क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं के निबटान के लिए आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे जुड़े सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
इसका सकारात्मक असर आज के कारोबार में निर्माण क्षेत्र कंपनियों के शेयर पर पड़ा। आज हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) के शेयर में 19.09%, गैमन इंफ्रा (Gammon Infra) के शेयर में 4.97%, पुज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर में 4.75%, अथेना कंस्ट्रक्शंस (Athena Constructions) के शेयर में 2.59% और सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) के शेयर में 19.02% की बढ़त हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें ठेकेदारों को तेज गति से फैसले के लिए नयी पंचनिर्णय प्रक्रिया में जाने की इजाजत देने के अलावा बैंक गारंटी के एवज में विवाद में उलझी राशि की 75% राशि को जारी करने और नये समझौतों में विवादों पर सुलह कराने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों को मिलाकर एक बोर्ड बनाने की व्यवस्था को मंजूरी दी गयी है। इस बैठक में निर्माण क्षेत्र की महत्वता का संज्ञान लेते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने के साथ ही भवन निर्माण क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8% का योगदान है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment