खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनटीपीसी, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
एस्सेल प्रोपेक : कंपनी के तिमाही लाभ में 5.9% की बढ़त और आमदनी में 5.7% की गिरावट हुई है।
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज : बल्लारपुर इंडस्ट्रीज को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 0.5 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 32.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
एनटीपीसी : एनटीपीसी ने पूर्वी और केंद्रीय दिल्ली में बीएसईएस डिस्कॉम को बिजली आपूर्ति में कटौती की घोषणा की है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया ने अगस्त 2016 के लिए 40.89 एमटी के उत्पादन का लक्ष्य रखा था, मगर कंपनी 32.43 एमटी ही का उत्पादन कर सकी।
पीआई इंडस्ट्रीज : पीआई इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी ने सोलीनॉस एग्रो में 51% हिस्सेदारी मित्सुई केमिकल्स को हस्तांतरित कर दी है।
टाटा मोटर्स : अगस्त 2016 में कंपनी की कुल बिक्री में 6% की बिक्री हुई है।
टीवीएस मोटर : टीवीएस मोटर्स की अगस्त 2016 की बिक्री में अगस्त 2015 की तुलना में 20% की बढ़त हुई है।
एसएमएल इसुजु : कंपनी की अगस्त 2016 की बिक्री में अगस्त 2015 की तुलना में 12.7% की बढ़त हुई है।
हीरो मोटोकॉर्प : हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिक्री में अगस्त महीने के लिए साल की अत्याधिक वृद्धि 28% की जानकारी दी है।
केडीडीएल : कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के 300 करोड़ रुपये के तरजीही शेयर सब्सक्राइब कर लिये हैं। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016
Add comment