कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 09 सितंबर को होगी। कंपनी के निदेशक मंडल की होने वाली उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में कैन फिन होम्स के शेयर में आज शुरुआती कारेबार से ही बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 1,508.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,514.95 रुपये पर खुला और 1,538.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसका 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 11 बजे यह 22.15 रुपये या 1.47% की बढ़त के साथ 1,530.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment