
बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर में बढ़त है।
अगस्त में कंपनी की बिक्री में 6% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने टिआगो के बढ़ती मांग के कारण यात्री वाहनों में 17% की बढ़ोतरी हुई है। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 10% बढ़ी है। अगस्त महीने के दौरान निर्यात में भी 27% की बढ़त दर्ज हुई है। कंपनी की लक्ज़री कार यूनिट जैगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 46% की उछाल आयी है और यह 9,329 हो गयी है। जो पिछले 6,368 यूनिट रही थी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर आज शुक्रवार को 552 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.52 बजे कंपनी के शेयर 8.25 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 551.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment