इंटरनेशनल पेपर (International Paper) को इसके श्रमिकों की हड़ताल से बहुत घाटा हुआ है।
कंपनी ने कहा है कि इसे अपने श्रमिकों की हड़ताल के कारण 7,000 टन उत्पादन का घाटा हुआ है। हालांकि श्रमिकों ने आंध्र प्रदेश सरकार के अतिरिक्त श्रम आयुक्त की मौजूदगी में प्रबंधन दल और श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर के बाद हड़ताल समाप्त कर दी है।
इंटरनेशनल पेपर का शेयर गुरुवार के 287.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 290.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। दूसरी ओर कारोबार के दौरान इंटरनेशनल पेपर का शेयर 285.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये या 0.17% की हल्की कमजोरी के साथ 287.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment