एल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को पिछले वित्त वर्षकी पहली तिमाही में हुए 12.43 करोड़ रुपये का लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 63.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी 8.52% की गिरावट आयी है। एल्स्टॉम इंडिया की आमदनी 421.39 करोड़ रुपये से घट कर 385.48 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में एल्स्टॉम इंडिया का शेयर गुरुवार के 597.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 601.40 रुपये पर खुला। भारी उतार-चढ़ाव भरे के सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 601.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 595.00 रुपये तक नीचे गिरा। कारोबार के अंत में यह 1.75 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 599.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment