डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज (Dr. Reddys Laboratories) ने सूचित किया है कि कंपनी ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
कंपनी ने बुप्रोपीयन एचसीआई एक्सटेंडेड रिलीज टेब्लेट्स, युएसपी की शुरुआत की है। कंपनी की यह दवा 60, 100 और 500 के बोटल काउंट आकारों में 100, 150 और 200 एमजी में उपलब्ध होगी।
बीएसई में शुक्रवार को डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला। कल कंपनी का शेयर 24.55 रुपये या 0.79% की बढ़त के साथ 3,122.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 4,382.95 रुपये और निचला स्तर 2,750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment