
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने घोषणा की है कि कंपनी ने 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के जुटायी है। इन डिबेंचरों पर 8.55% की कूपन दर होगी।
बीएसई में शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर लगभग पूरा समय लाल निशान पर रहते हुए अंत में 5.70 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 828.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 844.95 रुपये और निचला स्तर 551.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment