
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जुबिलेंट फूडवर्क्स का लाभ 31.09% घट कर 18.99 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल में 27.56 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 573.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.69% बढ़ कर 612.00 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कुल खर्च 532.56 करोड़ रुपये से बढ़ कर 583.78 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में जुबिलेंट फूजवर्क्स के शेयर शुक्रवार को 20.15 रुपये या 1.74% की बढ़त के साथ 1180.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1192 रुपये तक ऊपर तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1138.60 रुपये तक फिसला। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 896.65 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 6 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 1,689.30 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment