इसजेक हेवी (Isgec Heavy) के तिमाही लाभ में बढ़त और आमदनी में गिरावट आयी है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 32.50 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 42.48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस बीच कंपनी की आमदनी 678.50 करोड़ रुपये से घट कर 668.80 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर इसजेक हैवी के तिमाही लाभ में 30.70% की बढ़त और आमदनी में 1.42% की मामूली गिरावट आयी है।
बीएसई में शुक्रवार को इसजेक हेवी का शेयर 4,931.35 रुपये पर खुला और पूरे सत्र में लाल निशान पर रहते हुए अंत में 78.65 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 4,852.70 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसजेक हेवी का शेयर 4,925.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 4,850.15 रुपये तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 5,569.00 रुपये और निचला स्तर 3,550.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment