वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में उषदेव इंटरनेशनल का लाभ 77.89% घट कर 8.08 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 36.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 2,053.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 36.20% घट कर 1309.88 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 1975.09 करोड़ रुपये से 36.31% घट कर 1257.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में उषदेव इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 8 रुपये या 3.23% की बढ़त के साथ 256 रुपये पर बंद हुआ। 16 मई 2016 यह शेयर 230 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 13 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 349 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment