
सिंप्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के लाभ में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 32% घट कर 17 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 25 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1542 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.48% घट कर 1442 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 170 करोड़ रुपये से 3.52% घट कर 164 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान ऑर्डर इनफलो 1145 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में सिंप्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 328 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 348.15 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 326.10 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 12.14 बजे कंपनी के शेयर 18.25 रुपये या 5.60% की बढ़त के साथ 344 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment