
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को 350.01 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से आंध्र प्रदेश में इप्पुरपालेम-ओंगोल सेक्शन नेशनल हाइवे 214ए के पुनर्वसन और उन्नयन के लिए मिला है। इस ठेके की मियाद 24 माह की है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर मंगलवार के 235.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 241.75 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 1.80% की बढ़त के साथ 240.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 258.80 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 215.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment