इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के शेयर में गिरावट है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 270 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो पिछले साल 197.6 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि सालना आधार पर कंपनी की कुल आय 529 करोड़ रुपये से 52.2% बढ़ कर 805.1 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 24.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के शेयर आज गिरावट के साथ 3.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 3.48 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 3.31 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.07 बजे कंपनी के शेयर 0.28 रुपये या 7.65% की कमजोरी के साथ 3.38 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment