बीएसई में स्पाइसजेट के शेयर आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 104% बढ़ कर 149 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 73 करोड़ रुपये पर का मुनाफा हुआ था। कंपनी के इतिहास में अब तक का पहला तिमाही मुनाफा रहा है। कंपनी के क्षमता में भी 37% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी की कुल आय भी 36.7% बढ़ तक 1521.5 करोड़ रुपये हो गयी है। जो पिछले साल 1113 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा 14% बढ़ कर 215 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 31% रहा है। कंपनी द्वारा दिसंबर 2014 में चुनौतियों का सामना करने के बाद कंपनी के लिए यह लगतार 6 लाभदायक तिमाही रहा है। कंपनी को लाभ रुपये में गिरावट, मुद्रास्फीति के कराण हुआ है। बीएसई में स्पाइसजेट के शेयर आज बुधवार को 8.95 रुपये या 15.88% की शानदार बढ़त के साथ 65.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 67.60 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 56 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment