
ओएनजीसी के तिमाही लाभ में गिरावट आयी है।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का लाभ 21.15% घट कर 4232.54 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल में 5368.36 करोड़ रुपये हो गया है। तेल के भाव में और उत्पादन में आयी गिरावट से लाभ में गिरावट आयी है। सालाना आधार पर आमदनी में भी 23491.09 करोड़ रुपये की तुलना में 18737.18 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को कच्चा तेल 17.78% की गिरावट के साथ प्रति बैरल 3,085 रुपये पर मिला है। कंपनी को पिछले साल 3,752 रुपये प्रति बैरल पर मिला था। इसके साथ ही कंपनी के उत्पादन में 2% की गिरावट आयी है। कंपनी की बिक्री भी 21.41% गिर कर 17,784 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में ओएनजीसी के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 249.50 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.47 बजे कंपनी के शेयर 6.60 रुपये या 2.69% की मजबूती के साथ 251.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment