आज शुरुआती कारोबार में ही ओरिएंट पेपर (Orient Paper) के शेयर में 10% की अधिक की बढ़त हुई है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 सितंबर को होगी, जिसमें 2 महत्वपूर्ण फैसले किये जायेंगे। उस बैठक में इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू से वित्त जुटाने के साथ ही व्यापार के पुनर्गठन के विकल्पों पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में ओरिएंट पेपर का शेयर 71.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 74.80 रुपये पर खुला है। करीब 10.05 बजे कंपनी का शेयर 7.60 रुपये या 10.58% की जोरदार उछाल के साथ 79.40 रुपये पर है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 81.95 रुपये और निचला स्तर 23.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment