बीएसई में स्वेलेक्ट एनर्जी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24.85% घट कर 3.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 5.15 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय भी 51.89% घट कर 35.10 करो़ड़ रुपये हो गयी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 72.96 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 70.20 करोड़ रुपये से घट कर 39.30 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसईमें स्वेलेक् एनर्जी के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ 396.25 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 10.10 बजे कंपनी के सेयर 26.20 रुपये या 6.53% की कमजोरी के साथ 375 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment