खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सेल, इरोज इंटरनेशनल, जिंदल स्टील, भूषण स्टील और भारती इन्फ्राटेल शामिल हैं।
सिमको : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
सेल : कंपनी का तिमाही घाटा 248.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 535 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुस्तान कंपोजिट्स : हिंदुस्तान कंपोजिट्स के तिमाही लाभ में 96.8% की बढ़त हुई है।
फाइनेंशियल टेक : कंपनी को 45.3 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 12.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इरोज इंटरनेशनल : इरोज इंटरनेशनल का लाभ 11.2% की बढ़त के साथ 58.9 करोड़ रुपये हो गया।
एस्सार शिपिंग : कंपनी का तिमाही घाटा 45.9 करोड़ रुपये से घट कर 50.5 करोड़ रुपये हो गया।
जिंदल स्टील : कंपनी का तिमाही घाटा 542.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1082 करोड़ रुपये हो गया।
भूषण स्टील : कंपनी के ऋणदाताओं ने ओडिशा में कंपनी की उच्च गुणवत्ता वाली परिसंपत्तियों की पहचान की है और वे इन्हें बेचने की योजना बना रहे हैं।
कैपिटल फर्स्ट : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 सितंबर को होगी, जिसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
भारती इन्फ्राटेल : कंपनी शेयरधारकों को अतिरिक्त नकदी लौटने के लिए विभिन्न अवसरों पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment