
बीएसई में शुरुआती कारोबार में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के शेयर में गिरावट है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का 535.52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो पिछले साल 248.18 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को उच्च ब्याज और नई परिसंपत्तियों के पूंजीकरण पर मूल्यह्रास प्रभार के कारण कंपनी को घाटा हुआ है। सालना आधार पर कंपनी की कुल आय भी 9493.11 करोड़ रुपये से 2.6% घट कर 9338.08 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 88.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 233.8 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन भी 0.9% से बढ़ कर 2.5% हो गया है। कंपनी की अन्य आय भी 207 करोड़ रुपये से 56.8% घट कर 89.3 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में सेल के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 50.50 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.53 बजे कंपनी के शेयर 2.35 रुपये या 4.38% की गिरावट के साथ 51.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment