
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक 14 सितंबर को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की उस बैठक में रेटेड सूचीबद्ध, सुरक्षित / असुरक्षित / लगातार, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर गुरुवार के 692.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 700.00 रुपये पर खुला, मगर जल्द ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 11.30 बजे कंपनी का शेयर 2.45 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 690.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 796.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 338.00 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment