भारत फाइनेंशियल 50 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी वाणिज्यिक पत्रों को जारी कर यह राशि जुटायेगी। रेटिंग एजेंसी ने इन वाणिज्यिक पत्रों को ए1+ रेटिंग दी है। बीएसई में भारत फाइनेंशियल के शेयर शुक्रवार को 815 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 815 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 773.70 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.16 बजे कंपनी के शेयर 36.60 रुपये या 4.49% की गिरावट के साथ 777.90 रुपये पर चल रहा है। 29 जुलाई 2016 को यह शेयर 938.75 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 18 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 369.45 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment