जयप्रकाश एसोसिएट्स को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 602.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जो पिछले कारोबारी साल में 482.43 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 2393.89 करोड़ रुपये से दोगुना घट कर 1747.76 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का खर्च भी 2299.59 करोड़ रुपये से घट कर 1744.75 करोड़ रुपये हो गया है। अगस्त में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने यप्रकाश एसोसिएट्स पर व्यवसायी समूहन के लिए 1,323.60 का जुर्माना करोड़ लगाया था। बीएसई में जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर शुक्रवार को 0.19 रुपये या 1.54% की गिरावट के साथ 12.11 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 12.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि की नीचे की ओर यह 11.80 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) को 602 करोड़ रुपये का घाटा
जयप्रकाश एसोसिएट्स को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 602.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो पिछले कारोबारी साल में 482.43 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 2393.89 करोड़ रुपये से दोगुना घट कर 1747.76 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का खर्च भी 2299.59 करोड़ रुपये से घट कर 1744.75 करोड़ रुपये हो गया है। अगस्त में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने यप्रकाश एसोसिएट्स पर व्यवसायी समूहन के लिए 1,323.60 का जुर्माना करोड़ लगाया था। बीएसई में जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर शुक्रवार को 0.19 रुपये या 1.54% की गिरावट के साथ 12.11 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 12.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि की नीचे की ओर यह 11.80 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment