
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की इकाई रिलायंस सिबुर इलैस्टोमर्स ने ऋण लेने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने गुजरात के जामनगर में स्थित बुटिल रबड़ विनिर्माण संयंत्र के लिए 33.30 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया है। कंपनी ने 10 साल के बाह्य वाणिज्यिक उधारी के माध्यम से यह ऋण प्राप्त करेगी, जिसे भारत के पहले बुटिल रबड़ विनिर्माण संयंत्र के पूँजीगत खर्चों में लगाया जायेगा।
बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 11.45 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 1,043.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,089.50 रुपये और निचला स्तर 826.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment