वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में टीटागढ़ वैगन्स का लाभ 116.18% बढ़ कर 3.74 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल में 1.73 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय भी 57.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 69.65 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय में साल दर साल 20.23% की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 60.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 67.62 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलना किया है। इसका असर कंपनी के शेयर पर सोमवार को देखने को मिलेगा। बीएसई में शुक्रवार को टीटागढ़ वैगन्स के शेयर 1.45 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 121.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 122.80 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 119.80 रुपये तक फिसला। 24 मई 2016 को यह शेयर 84 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 1 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 166.40 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment