
वेदांत को शेयरधारकों से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को शेयरधारकों ने कैर्न इंडिया के साथ विलय को मंजूर कर दिया है। कल हुई शेयरधारकों की बैठक में यह फैसला किया गया। कंपनी को अब हाई कोर्ट और अन्य नियामकों के मंजूरी की जरुरत है। कंपनी के पब्लिक शेयरधारकों ने 99.98% वोट इस योजना के पक्ष में डाला था। इस योजना को अल्पसंख्यक शेयरधारकों के बहुमत से मंजूरी दी गई है। बीएसई में वेदांत के शेयर शुक्रवार 09 सितंबर को 3.65 रुपये या 2.08% की गिरावट के साथ 171.65 रुपये पर बंद हुआ। 7 सितंबर 2016 को यह शेयर 180.70 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का ऊँचा स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 58.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment